मेरी प्यारी नानी माँ

#माँ, , #दुःख, #सुख, #औलाद, #प्यार, #जीवन, , #नानीमाँ, #yqdidi

Follow my writings on: yourquote

For Hindi poems visit CLASSICAL POEMS: https://classicalpoems.com

मेरी नानी, मेरी जान

IMG-20141105-WA0041

दुनिया में माँ से बढ़कर
कोई नहीं होता
पर मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया
मेरी नानीमाँ है
जितना प्यार माँ से करती हूँ
उससे कहीं ज्यादा नानीमाँ से करती हूँ|

कहते है माँ का स्थान सबसे ऊँचा होता है
पर मेरे जीवन में वह स्थान
नानीमाँ को प्राप्त है
जीतना प्यार में उनसे करती हूँ
उतना ही वो भी मुझसे करती है|

नहीं तो कौन सी ऐसी नानी होगी
जो बूढ़ापे में अपनी नाती को
अपनी बेटी से बढ़कर प्यार दे
रात दिन उसकी सेवा करे
उसे पाल पोसकर जीवन के लिए तैयार करे |

जब-जब मुझे लगा में जीवन
के संधर्श में हार रही हूँ
तब-तब नानी मेरा सहारा और
मुसीबत से लड़ने की ताकत बनी
और मुसीबत का डट कर सामना किया|

मुझे हिंदी भाषा से डर लगता था
हरदम मै उससे दूर भागती थी
पर आज जो मैने हिंदी में बी.ए किया
और ढ़ेरो कविताएँ लिखी उसका
श्रेय मेरी नानी को जाता है|

मेरा जीवन आपके बिना अधुरा है
नानी, आप हो तो मैै हूँ
भगवान से मिली एक अमूल्य भेंट हो
आपका अस्तित्व सदैव मेरे जीवन का अटूट अंग रहेगा|  

ऋषिका सृजन 

–XxXxX–

©All Rights Reserved
© Rishika Ghai

image courtesy google

मैं टूटे हैंडल सी 

17264374_1872525506370062_7219819238069447607_n
मैं टूटे हैंडल सी 
दुनिया की नज़रो मैं नकारी गई
फिर भी जीवन जीती हूँ
और तमाम दुखों को सहती हूँ|
***
मन में एक आशा लिए की
पता नहीं जीवान में कब
दुखों की रात को चिरती हुई
खुशीयों की रौशनी आयेगी
और देखते देखते सब बदल जयेगी…
फिर से मेरे वजुद को दुनिया पहचानेगी
और मेरा जीवान में
फिर से खुशियाँ लहलहाएंगी|
***
मैं टूटे हैंडल सी
दुनिया की नज़रो मैं नकारी गई
फिर भी जीवन जीती हूँ
और तमाम दुखों को सहती हूँ|
ऋषिका सृजन

–XxXxX–

©All Rights Reserved
© Rishika Ghai

image courtesy google

मेरा स्वर्ग आपके चरणों में

16997752_1858507464438533_7481963455468606692_n

ईश्वर;
कौन है?
इससे लोगो का तात्पर्य
एक चमत्कारी शक्ति से है|

वास्तव में कहे तो
माता-पिता ही ईश्वर है
क्योकि वो ही है हमारे इस संसार में आने की वजह
वो नहीं तो कुछ नहीं|

पिता भगवान है तो
तो माता के चरणों में स्वर्ग दिखता है
अगर सच्ची आस्था रखो तो
ये दोनों हमारे जीवन के एक म्ह्त्वपूण स्तम्भ है|

इन स्तम्भ के बिना
जीवन की कल्पना असंभव है
ये ही तो जीवन में आगे बढने का ज़रिया है
इनके गिरने से जीवन के सभी सपने चूर चूर हो जाते है|

खुशनसीब है वो
जिनके जीवन में
माता-पिता का साया है
क्योकि कुछ लोग तो बस कल्पना ही करते है|

माता-पिता ही तो
सुख-दुःख में आपका साथ देते है|
ये ही तो जीवन के
हर कष्टों का निवारण करते है|

16806946_1858665331089413_3788286066838470188_n

ऋषिका सृजन

–XxXxX–

©All Rights Reserved
© Rishika Ghai

image courtesy google

ख़ुशी

unnamed

क्यों आती है ख़ुशी?
जीवन में पल भर के लिए
आकर फिर कहाँ खो जाती है ख़ुशी?
जीवन को फिर अँधेरे में ढकेल जाती है
पर जब भी आती है ये ख़ुशी
जीवन को हरा भरा और खुशहाल कर देती है|

***

यह खुशियाँ ही तो है
जो मनुष्य को जीना सिखा जाती है
जीवन में रस भर जाती है,
नीरस सा लगता है, इसके बिना जीवन
और जीने की इच्छा शक्ति खत्म होती जाती है|

***

ये छोटी छोटी खुशियाँ ही तो है
जब जीवन में गमों के बाद आती है

तब इसका महत्व और भी बढ़ा जाती है 
 और जीवन को खुशहाल बनाती है ये ख़ुशी
तो खुशियों को जीवन में ग्रहण करते चलो
और ख़ुशी से जीवन जीते चलो|

ऋषिका सृजन 

–XxXxX–

©All Rights Reserved
© Rishika Ghai

image courtesy google