Grab an excellent opportunity to become an RNTalks Blogger of the Year 2021 and showcase your blogging skills to thousands of people.
Category: Uncategorized
Black Friday Sale 2020

Black Friday is an worldwide retail sale in November – typically marking the beginning of the Christmas Retail period. Why do they describe it Black Friday? The Black Friday Sale started in America as a sale following Thanksgiving, the first sale of the busy Christmas period.

GET BLACK FRIDAY DEALS UPTO 75% OFF

GET HALLOWEEN DEALS 2020
वो तेरा मुझसे कुछ कहता है

हाँ है कोई दूर वहाँ
उन तारों में जिसे
हर पल देखा करती थी मैं यहाँ
उसकी यादों से मुझे
जिंदगी जीने की सीख मिलती है
हौसला बुलंद होता है
उम्मीद मिलती है।
***
पर आसमान में जब
काले बदल छाते हैं
और आशाओं पर पर्दा पड़ता है
तो चीर के मायूसियों को
मानो वह तारा मुझसे कुछ कहता है
की उठ अब तू कुछ खुद करके दिखा
मेरी यादों को दिल में ज़िन्दा रख
और ज़माने को ललकार के दिखा।
–XxXxX–
©All Rights Reserved
© Rishika Ghai
भूली बिसरी गलियाँ
आज फिर ले आये मेरे कदम
मुझे उन भूली बिसरी गलियों में
जहाँ नन्हे नन्हे कदम
भरी दुपहरी में दौड़ा करते थे,
ना धूप की फिकर थी
ना गर्मी का एहसास था
जहाँ अब्बा-कट्टी से
दोस्ती का फैसला होता था|
याद है मुझे वो
पापा का मेले में ले जाना
और हर छोटी बड़ी
ख्वाहिशों की पूरती करना,
जहाँ माँ के आचल से लिपट के
सारे गम दूर हो जाते थे
आज फिर उन्ही
गलियों में लौट आई हूं।
ना जाने कहाँ खो गए वो पल
इस दौड़-भाग की ज़िंदगी में
चाहूं भी तो ना समेट
पाऊंगी उन खूबसूरत लम्हो को
जो कहीं खो से गये है
इन भूली बिसरी गलियों में ।
सृजन- ऋषिका
गमों का काला साया
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/aaar-ghai-cgae/quotes/gmon-kaa-kaalaa-saayaa-duur-hotaa-jaataa-hai-subh-hotii-hai-n9pw4
Mother’s Lesson
Dogs Way Of Loving
Happy Birthday, Rishika :-)
Guest Post: Rishika Ghai
Lift
Follow my writings on: yourquote