शक;
वह बीमारी है
जो लोगो के जीवन को
खोखला करती है|
यह एक ऐसा बीज है
जो किसी भी व्यक्ति की
बुद्धि में आसानी से उत्पन्न होता है
और बढ़ता ही जाता है|
ज्यादा तर मुसीबतों की
जड़ यह शक ही है
यह न हो तो
आधी मुसीबत यु ही हल हो जाये|
मनुष्य को जीवन में
शक और शक्की लोगो से
सावधान रहना चाहिए
और सथ ही इनका परहेज़ करना चाहिए|
शक का तो मकसद ही है
बनी बनाई बात को बिगाड़ना
और जीवन को एक झटके में नष्ट कर देना
इसलिए शक मत करो, क्योकि जख्म का इलाज तो है पर शक का नहीं|
ऋषिका सृजन
–XxXxX–
©All Rights Reserved
© Rishika Ghai
image courtesy google