फूलों सी नाजुक होती हैं ये बेटियाँ
पुरे घर को अपनी खुशबू से महका देती हैं ये बेटियाँ
अपने जीने की इच्छाशक्ति को मार कर
दूसरो के लिए जीवन जीती चलती है ये बेटियाँ
अपने सुख दुःख की परवाह किये बिना
दूसरों को खुशी देने की कोशिश करती है ये बेटियाँ।
***
वक्त आने पर बेटा बन जाती है ये बेटियाँ
और पुरे परिवार का बोझ संभालती है ये बेटियाँ
चाहे कितनी भी कठिन परिस्तिथियाँ क्यों न हो
खुद से पहले परिवार का सोचती है ये बेटियाँ
चाहे तुम उसके सपने ही क्यों न कुचाल दो
बिना उफ करे हस्ते खेलते सब कुछ सह जायेंगी ये बेटियाँ
***
अपने गमो को कभी ब्या नहीं करेंगी ये बेटियाँ
जब भी बुलाओगे दोड़ी चली आएगी ये बेटियाँ
पुरे संसार को पीछे छोड़ कर
खुद की ख्वाहिशो को दिन में दबाये जीए जाएंगी ये बेटियाँ
बिना खुद की परवाह करे दूसरो की ख्वाहिशो
को पूरा करने चल देंगी ये बेटियाँ|
***
इनके होने से घर परिवार की रौनक बनी रहती है, ऐसी होती हैं ये बेटियाँ
घर को अपनी खुशबू से महकती हैं ये बेटियाँ
पर जब जाती है तो अपने साथ
घर की खुशियाँ भी ले जाती है ये बेटियाँ
बेटियों के बिना तो यह संसार निरर्थक है,
इसलिए गर्व से लड़कियों का सम्मान करो, क्यूंकि वह नहीं तो कुछ भी नहीं|
न जाने क्यों ऐसे होती है ये बेटियाँ |
ऋषिका सृजन
–XxXxX–
©All Rights Reserved
© Rishika Ghai
image courtesy google
घर की रौनक होती है यह बेटियां
मां की परछाई
और पिता का गुरुर होती है यह बेटियां
उसके हसने से हंस देता है संसार
उसके रोने से बिखर जाता है घर परिवार
खुशियां बिखेरती, जीना सिखाती है यह बेटियां
ऐसी होती है यह बेटियां
LikeLiked by 1 person
सही हैं एसी ही होती हैं ये बेटियाँ माँ बाप के दिल का टुकड़ा और गर्व होती है ये बेटियाँ माँ की सहेली और पिता की ऑखो का तारा होतीं हैं ये बेटियाँ ।मुझसे ज्यादा और कौन समझ सकता है इसे
LikeLiked by 1 person
Thanks for the appreciation
LikeLike
Reblogged this on Success Inspirers World.
LikeLike
एक बेटी के दिल से निकली बेटियों के लिये सुंदर कविता 😊😊😊😊😊👍👍👍👍👍
LikeLike
Thanks for appreciating it
LikeLiked by 1 person