फूलों सी नाजुक होती हैं ये बेटियाँ
पुरे घर को अपनी खुशबू से महका देती हैं ये बेटियाँ
अपने जीने की इच्छाशक्ति को मार कर
दूसरो के लिए जीवन जीती चलती है ये बेटियाँ
अपने सुख दुःख की परवाह किये बिना
दूसरों को खुशी देने की कोशिश करती है ये बेटियाँ।
***
वक्त आने पर बेटा बन जाती है ये बेटियाँ
और पुरे परिवार का बोझ संभालती है ये बेटियाँ
चाहे कितनी भी कठिन परिस्तिथियाँ क्यों न हो
खुद से पहले परिवार का सोचती है ये बेटियाँ
चाहे तुम उसके सपने ही क्यों न कुचाल दो
बिना उफ करे हस्ते खेलते सब कुछ सह जायेंगी ये बेटियाँ
***
अपने गमो को कभी ब्या नहीं करेंगी ये बेटियाँ
जब भी बुलाओगे दोड़ी चली आएगी ये बेटियाँ
पुरे संसार को पीछे छोड़ कर
खुद की ख्वाहिशो को दिन में दबाये जीए जाएंगी ये बेटियाँ
बिना खुद की परवाह करे दूसरो की ख्वाहिशो
को पूरा करने चल देंगी ये बेटियाँ|
***
इनके होने से घर परिवार की रौनक बनी रहती है, ऐसी होती हैं ये बेटियाँ
घर को अपनी खुशबू से महकती हैं ये बेटियाँ
पर जब जाती है तो अपने साथ
घर की खुशियाँ भी ले जाती है ये बेटियाँ
बेटियों के बिना तो यह संसार निरर्थक है,
इसलिए गर्व से लड़कियों का सम्मान करो, क्यूंकि वह नहीं तो कुछ भी नहीं|
न जाने क्यों ऐसे होती है ये बेटियाँ |
ऋषिका सृजन
–XxXxX–
©All Rights Reserved
© Rishika Ghai
image courtesy google